scorecardresearch
Sunday, 22 September, 2024
होमदेशगोवावासियों को भाजपा के ‘स्वर्णिम गोवा’ और कांग्रेस के ‘गांधी परिवार का गोवा’ के बीच चयन करना है: शाह

गोवावासियों को भाजपा के ‘स्वर्णिम गोवा’ और कांग्रेस के ‘गांधी परिवार का गोवा’ के बीच चयन करना है: शाह

Text Size:

पोंडा (गोवा) , 30 जनवरी (भाषा) गोवा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि प्रदेश के लोगों को भाजपा के ‘‘स्वर्णिम गोवा’’ और कांग्रेस के ‘ गांधी परिवार का गोवा’ के बीच चयन करना है।

वह गोवा की राजधानी से करीब 30 किलोमीटर दूर यहां एक बंद सभागार में भाजपा उमीदवार के पक्ष में एक सभा को संबोधित कर रहे थे। प्रदेश में 14 फरवरी को विधानसभ चुनाव होना है।

शाह ने कहा, ‘‘ कांग्रेस का गांधी परिवार गोवा को अपने पर्यटक केंद्र के रूप में लेता है। वे अक्सर यहां आते हैं। लेकिन भाजपा के लिए, हम (गोवा के दिवंगत मुख्यमंत्री) मनोहर पर्रिकर के ‘स्वर्णिम गोवा’ के सपने को पूरा कर रहे हैं। गोवा के लागों को भाजपा के ‘स्वर्णिम गोवा’ एवं ‘गांधी परिवार का गोवा’ के बीच चुनाव करना है।’’

गोवा के चुनाव मैदान में उतरने को लेकर तृणमूल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) पर निशाना साधते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि ये दल केवल अपना जनाधार बढ़ाने या राष्ट्रीय पहचान हासिल करने के लिए चुनाव मैदान में उतरे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ ये पार्टियां यहां सरकार नहीं बना सकती हैं। ये केवल भाजपा ही है जो यह कर सकती है। जब तक राजनीतिक स्थायित्व नहीं होगा, तब तक विकास नहीं हो सकता।’’

उन्होंने कहा कि पिछले दशक में गोवा में भाजपा सरकार ने अवसंरचना विकास के लिए काम किया और यह केंद्र सरकार की मदद के बगैर नहीं हो सकता है।

कांग्रेस और गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत की आलोचना करते हुए शाह ने कहा कि कामत का कार्यकाल गोवा भ्रष्टाचार, अस्थिरता और अराजकता के लिए कुख्यात रहा। उन्होंने यह कहते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को भी निशाने पर लिया कि उनमें ‘मोदी फोबिया’ (मोदी के भय) से पीड़ित हैं।

भाषा राजकुमार अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments