scorecardresearch
Thursday, 9 January, 2025
होमदेशमहिला ने वीडियो में उधारदाता पर परेशान करने के आरोप लगाए, दो बंदी

महिला ने वीडियो में उधारदाता पर परेशान करने के आरोप लगाए, दो बंदी

Text Size:

भोपाल, 29 जनवरी (भाषा) मध्य प्रदेश के भोपाल में एक महिला ने वीडियो में दावा किया कि दो लाख रुपये उधार लेने के बाद ब्याज समेत सात लाख रुपये देने के बावजूद उसे दो लोग परेशान कर रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने उन दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

बागसेवनिया थाने के प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार चौकसे ने शनिवार को बताया कि पीड़ित महिला रेखा सिंह ने शिकायत दी है कि उसने ज्योति मलिक नाम की महिला से अगस्त 2020 में दो लाख रुपये ब्याज पर लिए थे और तब से अब तक वह ज्योति को ब्याज सहित लगभग सात लाख रुपये दे चुकी है।

उसका आरोप है कि इसके बाद भी ज्योति मूलधन के दो लाख रुपये मांग रही है और मनोज चौहान नाम के बदमाश को लेकर उसके घर आकर उसे जान से मरवाने की धमकी देती है।

अधिकारी ने बताया कि शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी महिला ज्योति एवं मनोज को भादंवि की संबंधित धाराओं में गिरफ्तार किया गया है। मामले में आगे जांच की जा रही है।

भाषा दिमो रावत रावत नोमान

नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments