गुवाहाटी, 29 जनवरी (भाषा) असम में शनिवार को कोविड-19 के 2,294 नये मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 7,13,685 हो गई। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है ।
बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में 28 जनवरी को 2,861 नए मामले दर्ज किए गए थे, जो पिछले दिन की तुलना में 3,677 कम हैं।
शनिवार को कोरोना वायरस के कारण 22 लोगों की मौत हो गई, जिससे मरने वालों की संख्या 6,422 पहुंच गई है जबकि अन्य कारणों से 1,347 कोविड संक्रमितों की मौत हुयी है ।
बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की संख्या 28,788 है।
इसमें कहा गया है कि राज्य में अब तक कुल 6,77,128 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं ।
भाषा रंजन नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.