scorecardresearch
Saturday, 21 September, 2024
होमदेशकर्नाटक में कोविड-19 के 33,337, तमिलनाडु में 24,418 नए मामले आए

कर्नाटक में कोविड-19 के 33,337, तमिलनाडु में 24,418 नए मामले आए

Text Size:

बेंगलुरु/चेन्नई, 29 जनवरी (भाषा) कर्नाटक में कोविड-19 के 33,337 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 37,57,031 हो गई है। वहीं, शनिवार को संक्रमण से 70 लोगों की मृत्यु हुई जिससे मृतक संख्या बढ़कर 38,874 हो गई। यहां शुक्रवार को 50 मरीजों की जान गई थी। इधर, तमिलनाडु में कोविड-19 के 24,418 नए मामले आए। दोनों राज्यों के स्वास्थ्य विभागों ने यह जानकारी दी।

अपने बुलेटिन में कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 69,902 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिली है जिससे संक्रमण से स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 34,65,995 हो गई। उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,52,132 है। बेंगलुरु शहरी जिला में सबसे अधिक नए मामले आए हैं। यहां संक्रमण के 16,586 मामले आए हैं और 13 लोगों की मृत्यु हुई है।

अन्य जिलों में मैसूर में 2,431, धारवाड़ में 1,278, तुमकुरु में 1,192, हासन में 1,039, मांड्या में 986 और बेलगावी में 798 मामले आए हैं। वहीं, 26 जिलों में संक्रमण से लोगों की मृत्यु हुई है, जिसमें मैसूर में नौ, दक्षिण कन्नड़, कलबुर्गी और उडुप्पी में पांच-पांच और बल्लारी में चार मरीजों की मृत्यु हुई है। पांच जिलों में संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई है। संक्रमण दर 19.37 प्रतिशत है और मृत्यु दर 0.20 प्रतिशत है।

वहीं, तमिलनाडु में शनिवार को कोविड-19 के 24,418 मामले आए जिनमें चार मरीज विदेश से यात्रा कर लौटै हैं। इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 33,03,702 हो गई। हालांकि राज्य में कोविड-19 के मामलों में कमी आ रही है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 46 लोगों की मृत्यु हुई है जिससे मृतक संख्या बढ़कर 37,506 हो गई है और 27,885 लोगों अस्पताल से छुट्टी मिली है। कुल 1,40,979 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच हुई है जिससे अब तक जांच की गई नमूनों की संख्या बढ़कर 6,14,87,264 हो गई है।

भाषा सुरभि पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments