कोलकाता, 29 जनवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल में शानिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3512 नये मामले सामने आये जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 19,90,179 हो गयी है । स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी ।
बुलेटिन में कहा गया है कि संक्रमण के कारण 35 और लोगों की मौत हो गयी है, जिसके बाद कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की आंकड़ा 20,550 हो गयी है ।
प्रदेश में शुक्रवार को 3805 नये मामले सामने आये थे और 34 लोगों की मौत हो गयी थी ।
बुलेटिन के अनुसार राज्य में उपचराधीन मामलों की संख्या 7,811 कम होकर 37,918 हो गयी है । इसमें कहा गया है कि 19,31,711 लोग अब तक बीमारी से उबर चुके हैं, जिनमें पिछले 24 घंटों में संक्रमण मुक्त हुये 11,288 लोग शामिल हैं।
भाषा रंजन माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.