नयी दिल्ली, 29 जनवरी (भाषा) भारत में कोरोना रोधी टीकाकरण का आंकड़ा शनिवार को 165.6 करोड़ को पार कर गया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अकेले शनिवार को शाम सात बजे तक टीके की 53 लाख से अधिक खुराकें दी गईं।
मंत्रालय ने बताया कि देर रात अंतिम रिपोर्ट आने के बाद दैनिक टीकाकरण के आंकड़े में इजाफे की संभावना है। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में तीसरे चरण के टीकाकरण अभियान की शुरुआत के बाद से 18 से 44 साल के वर्ग में 53,96,51,188 लोगों को पहली खुराक दी गई और इसी वर्ग में दूसरी खुराक पाने वालों की संख्या 40,19,58,479 रही। मंत्रालय के मुताबिक देशभर में अब तक कुल 93,87,16,725 लोगों को पहली खुराक और 70,57,49,826 लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है। पात्र लाभार्थियों में से अब तक 1,16,18,975 को एहतियाती खुराक दी जा चुकी है।
भाषा संतोष पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.