scorecardresearch
Saturday, 11 January, 2025
होमदेशअर्थजगतपूर्व एवं दक्षिण-पूर्व एशिया के साथ औद्योगिक एकीकरण चाहती है सरकार: अधिकारी

पूर्व एवं दक्षिण-पूर्व एशिया के साथ औद्योगिक एकीकरण चाहती है सरकार: अधिकारी

Text Size:

कोलकाता, 29 जनवरी (भाषा) केंद्र सरकार चाहती है कि बंगाल की खाड़ी से सटे इलाकों में सक्रिय उद्योग उन क्षेत्रीय मूल्य श्रृंखलाओं का हिस्सा बन जाएं जो पूर्व एवं दक्षिण-पूर्व एशिया में परिचालित हो रही हैं।

विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने शनिवार को कहा कि इस तरह का एकीकरण देश के उत्तर-पूर्वी हिस्से का लाभ उठाने और तेजी से औद्योगिकीकरण को बढ़ावा देने का सबसे अच्छा तरीका है।

विदेश मंत्रालय में बिम्सटेक एवं दक्षेस मामलों के संयुक्त सचिव रूपेंद्र टंडन ने आईसीसी द्वारा आयोजित एक डिजिटल कार्यक्रम में कहा, ‘‘आसियान और पूर्वी एशिया क्षेत्र की गतिशील अर्थव्यवस्थाओं के साथ आर्थिक एकीकरण सरकार की ‘एक्ट ईस्ट’ नीति का प्रमुख स्तंभ है।’’

बंगाल की खाड़ी से सटे बहु-क्षेत्रीय तकनीकी एवं आर्थिक सहयोग पहल (बिम्सटेक) में सात देश शामिल हैं।

टंडन ने कहा, ‘‘विनिर्माण प्रौद्योगिकियां तेजी से विस्तारित हो रही हैं। ऐसे में भारतीय कंपनियां विश्वस्तरीय उद्यम तभी बन सकतीं हैं जब वे क्षेत्रीय मूल्य श्रृंखलाओं का हिस्सा बनें या उनके केंद्र में आ जाएं।’’

भाषा

मानसी प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments