scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशतमिलनाडु शहरी निकाय चुनाव में सीट बंटवारे पर भाजपा-अन्नाद्रमुक में शुरुआती वार्ता संपन्न

तमिलनाडु शहरी निकाय चुनाव में सीट बंटवारे पर भाजपा-अन्नाद्रमुक में शुरुआती वार्ता संपन्न

Text Size:

चेन्नई, 29 जनवरी (भाषा) तमिलनाडु शहरी स्थानीय निकाय चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर भाजपा और अन्नाद्रमुक के बीच शुरुआती बातचीत शनिवार को संपन्न हो गई। राज्य में शहरी निकाय के 12,838 पदों के लिए 19 फरवरी को चुनाव होंगे। दोनों पार्टियों ने द्रमुक के नेतृत्व वाले मोर्चे का मुकाबला करने के लिए अपनी ताकत को मजबूत करने में सौहार्द की भावना का प्रदर्शन किया।

अन्नाद्रमुक के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व मंत्री डी जयकुमार ने कहा कि दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच बातचीत ‘सुगम और सौहार्दपूर्ण’ रही। जयकुमार ने कहा कि भाजपा को जल्द ही ‘पहचानी गई सीटें’ आवंटित कर दी जाएंगी, लेकिन उन्होंने ज्यादा ब्योरा देने से इनकार कर दिया। भाजपा की तमिलनाडु इकाई के प्रमुख के अन्नामलाई ने अन्नाद्रमुक के रोयापेट्टा स्थित राज्य मुख्यालय में करीब साढ़े चार घंटे की बैठक के बाद कहा, ‘‘यह बैठक इसलिए लंबी थी कि निकाय चुनाव होने के कारण दावेदार बहुत अधिक हैं। हमें उन सभी पदों के लिए उम्मीदवार उतारने पर चर्चा करनी होगी, जिनके लिए चुनाव होंगे।’’ अन्नामलाई के अलावा तमिलनाडु के लिये भाजपा के राष्ट्रीय सह प्रभारी पी सुधाकर रेड्डी, पूर्व केंद्रीय मंत्री पोन राधाकृष्णन, वरिष्ठ नेता सी पी राधाकृष्णन और पार्टी की महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष और कोयंबटूर दक्षिण से विधायक वनथी श्रीनिवासन ने वार्ता के दौरान पार्टी का प्रतिनिधित्व किया। बैठक के दौरान अन्नाद्रमुक के समन्वयक ओ पनीरसेल्वम और सह समन्वयक के पलानीस्वामी, जयकुमार और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

भाषा संतोष दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments