scorecardresearch
Saturday, 11 January, 2025
होमदेशअर्थजगतगोवा शिपयार्ड के साथ आईआरईडीए का सौर ऊर्जा के लिए एमओयू

गोवा शिपयार्ड के साथ आईआरईडीए का सौर ऊर्जा के लिए एमओयू

Text Size:

नयी दिल्ली, 29 जनवरी (भाषा) नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में सक्रिय आईआरईडीए ने रूफटॉप सौर बिजली परियोजना लगाने में अपनी तकनीकी-वित्तीय विशेषज्ञता प्रदान करने के लिए शनिवार को गोवा शिपयार्ड के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।

इस एमओयू के तहत इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (आईआरईडीए) गोवा शिपयार्ड लिमिटेड (जीएसएल) के गोवा स्थित मुख्यालय में रूफटॉप सौर बिजली परियोजना स्थापित करेगी।

जीएसएल को उम्मीद है कि इस परियोजना के लगने के बाद बिजली पर उसकी लागत में कमी आएगी और कार्बन फुटप्रिंट भी कम हो पाएगा।

आईआरईडीए के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक प्रदीप कुमार दास ने कहा कि इस साझेदारी से दोनों ही कंपनियां हरित ऊर्जा की दिशा में कदम बढ़ाएंगी। उन्होंने कहा, ‘‘रुफटॉप सौर परियोजनाओं के जरिये वर्ष 2022 के अंत तक 40 गीगावाट सौर बिजली पैदा करने का उद्देश्य है।’’

इसके पहले भी आईआरईडीए ने हरित ऊर्जा परियोजनाओं की स्थापना के लिए एसजेवीएन, एनएचपीसी, नीप्को और टैन्गेडको के साथ एमओयू किए हैं।

भाषा प्रेम मानसी

मानसी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments