scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशअवैध शराब की आपूर्ति के मामले में तीन महिलाएं गिरफ्तार

अवैध शराब की आपूर्ति के मामले में तीन महिलाएं गिरफ्तार

Text Size:

नयी दिल्ली, 29 जनवरी (भाषा) दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में अवैध रूप से शराब की आपूर्ति करने के आरोप में अलग-अलग घटनाओं में तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि उनके पास से कुल 527 क्वार्टर अवैध शराब जब्त की गई है।

पुलिस के मुताबिक शाहीन बाग, अमर कॉलोनी और ओखला औद्योगिक क्षेत्र में तलाशी के दौरान तीन महिलाएं शराब के अवैध कारोबार में संलिप्त मिली ।

उन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान महिलाओं ने खुलासा किया कि जल्दी पैसा कमाने के लिए उन्होंने अवैध रूप से शराब की तस्करी शुरू कर दी।

उन्होंने बताया कि तीनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनकी पहान ज्योति, सुमन और सुशीला के रूप में की गयी है ।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिणपूर्व) ईशा पांडे ने कहा कि तीनों आरोपी हरियाणा के फरीदाबाद से अवैध शराब लाकर दिल्ली में ऊंचे दाम पर बेचते थे ।

उन्होंने कहा कि आबकारी अधिनियम के तहत तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है ।

भाषा रंजन माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments