कोटा (राजस्थान), 29 जनवरी (भाषा) राजस्थान के झालावाड़ के पूर्व सांसद और आजादी से पहले के कोटा रियासत के शाही परिवार के सदस्य बृजराज सिंह का शनिवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 85 साल के थे।
सिंह 1962 से 1967 तक कांग्रेस से सांसद थे। बाद में वह लगातार दो बार भारतीय जनसंघ के टिकट पर संसद पहुंचे थे। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूर्व सांसद के निधन पर शोक व्यक्त किया।
गहलोत ने ट्वीट किया, ‘‘पूर्व सांसद एवं कोटा के पूर्व महाराव श्री बृजराज सिंह जी के निधन का समाचार दुखद है। कोटा के विकास में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा।’’
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ईश्वर से प्रार्थना है शोकाकुल परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति दें एवं दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करें।’’
भाषा नोमान अमित
अमित
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.