scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशबुलंदशहर सदर से भाजपा प्रत्याशी को धमकी देने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज : पुलिस

बुलंदशहर सदर से भाजपा प्रत्याशी को धमकी देने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज : पुलिस

Text Size:

बुलंदशहर (उप्र), 29 जनवरी (भाषा) बुलंदशहर में सदर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार प्रदीप चौधरी को कथित तौर पर एक अंतरराष्ट्रीय फोन नंबर से गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई, जिसके बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

सहायक पुलिस अधीक्षक शशांक सिंह ने कहा कि भाजपा उम्मीदवार की लिखित शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया। उन्होंने कहा कि जिस नंबर से फोन आया था, उसे जांच के लिए सर्विलांस प्रकोष्ठ को दे दिया गया है और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

चौधरी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि जब वह क्षेत्र में चुनाव प्रचार में व्यस्त थे तभी उन्हें एक अंतरराष्ट्रीय नंबर से फोन आया और उस समय उनका फोन उनके एक सहयोगी के पास था। उन्होंने बताया कि फोन करने वाले ने अपनी पहचान ‘‘खान साहब’’ के रूप में बताई और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी।

भाजपा नेता ने कहा कि वह एक ‘‘राम भक्त’’ हैं और इस तरह की धमकियों से नहीं डरते। उन्होंने कहा, ‘‘जब मैंने उस नंबर पर फोन किया, तो वह बंद था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लोगों को मेरे पक्ष में देखकर मेरे प्रतिद्वंद्वी डरे हुए हैं और मुझे धमकाने की इस साजिश के पीछे उनका ही हाथ है।’’

भाषा सुरभि नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments