scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशखुद को आध्यात्मिक गुरु का अनुयायी बता लोगों से ठगी करने के तीन आरोपी गिरफ्तार

खुद को आध्यात्मिक गुरु का अनुयायी बता लोगों से ठगी करने के तीन आरोपी गिरफ्तार

Text Size:

नयी दिल्ली, 29 जनवरी (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में खुद को एक आध्यात्मिक गुरु का अनुयायी बता कर और परेशानी दूर करने का आश्वासन दे कर लोगों को ठगने के आरोप में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि रोहिणी दक्षिण पुलिस थाने में एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उसने कहा कि कुछ लोगों ने उसे ठगा और उसका कीमती सामान चोरी हो गया।

शिकायतकर्ता ने कहा कि मंगलवार दोपहर को लगभग 12 बजकर 15 मिनट पर उसके पास एक व्यक्ति किसी का पता पूछने आया। पुलिस अधिकारी के अनुसार, पीड़िता ने कहा कि तभी अचानक से एक महिला भी आई और उसने दावा किया कि वह व्यक्ति “राधा स्वामी” का अनुयायी है और समस्याओं का समाधान बताता है।

अधिकारी ने कहा कि शिकायतकर्ता ने उनकी बात पर विश्वास किया और वे उसे एक पार्क में ले गए जहां उसकी सोने की चूड़ियां, अंगूठी और कान की बाली उतरवा ली और गहने एक रुमाल में रख दिया। शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने रुमाल बदल दिया और जब महिला ने अगली सुबह रुमाल खोलकर देखा तो उसमें लोहे की चूड़ियां थीं। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने महिला से रुमाल तकिये के नीचे रखने और सुबह खोलने को कहा था।

पुलिस ने बताया कि इस मामले में इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच के बाद दिल्ली निवासी लव कुमार (50) और आशु अरोड़ा (24) और पंजाब के लुधियाना की रहने वाली रजनी अरोड़ा (62) को शुक्रवार को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने कहा कि आरोपियों ने शुक्रवार को यह स्वीकार किया कि वे इसी तरह का अपराध गुरुग्राम में करने जा रहे थे। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने बताया कि उन्होंने हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में भी लोगों को ठगा।

भाषा यश प्रशांत

प्रशांत शाहिद

शाहिद

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments