बुरहानपुर (मध्य प्रदेश), 29 जनवरी (भाषा) मध्य प्रदेश में बुरहानपुर जिले के एक गांव में 12 वर्षीय एक लड़के ने उसके खेत से हरा चना तोड़ कर खाने पर सात वर्षीय एक बच्चे की कथित तौर पर हत्या कर दी। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि घटना 26 जनवरी को खकनार थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव में हुई थी, लेकिन पुलिस को बच्चे की मौत की सूचना इसके अगले दिन मिली थी।
खकनार पुलिस थाने के प्रभारी, निरीक्षक कीर्तन प्रसाद धुर्वे ने कहा, ‘‘अपने खेत की रखवाली कर रहे आरोपी ने बुधवार शाम सात वर्षीय बच्चे को खेत से चने का पौधा उखाड़ कर चना खाते देख अपना आपा खो दिया। आरोपी ने बच्चे को पीटा और जब उसने पाया कि वह (बच्चा) बेहोश हो गया है तब उसे खेत में ही छोड़ कर अपने घर चला गया।’’
अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को पुलिस को इस घटना की सूचना मिली।
उन्होंने बताया कि बच्चे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि उसकी मौत गला घोंटने से हुई है। उन्होंने कहा कि पुलिस इस सिलसिले में एक मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।
भाषा सं दिमो सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.