ग्वालियर, 29 जनवरी (भाषा) मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में एक होटल में दो लोगों ने कथित तौर पर भोपाल की 22-वर्षीय युवती के साथ सामूहिक बलात्कार किया। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) विजय सिंह भदौरिया ने शनिवार को बताया कि घटना बुधवार रात विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के होटल में हुई। भोपाल की रहने वाली पीड़िता अपनी सहेली के साथ सिटी सेंटर के एक होटल में पार्टी करने गई थी।
उन्होंने शिकायत का हवाला देते हुए बताया कि पार्टी के बाद दो लोगों ने पीड़िता को घेर लिया और उसे होटल के एक कमरे में ले गए। कमरे में दोनों ने उसके साथ बलात्कार किया। उन्होंने कहा कि आरोपियों ने पीड़िता को शिकायत न करने की धमकी भी दी।
डीएसपी ने कहा कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत बलात्कार और डराने-धमकाने का मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
भाषा सं दिमो सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.