scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशअर्थजगतकर्नाटक बैंक ने 146.42 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया

कर्नाटक बैंक ने 146.42 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया

Text Size:

मंगलुरु, 29 जनवरी (भाषा) निजी क्षेत्र के कर्नाटक बैंक ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 8.16 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर के साथ 146.42 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया है। पिछले वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 135.37 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।

बैंक की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि 31 दिसंबर, 2021 को समाप्त तिमाही और नौ महीने की अवधि के वित्तीय परिणामों को शुक्रवार को यहां आयोजित निदेशक मंडल की बैठक में मंजूरी दी गई।

नतीजों के मुताबिक, कंपनी की संपत्ति गुणवत्ता में भी काफी सुधार हुआ है। सितंबर, 2021 में क्रमिक पिछली तिमाही की तुलना में बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (जी-एनपीए) 4.50 प्रतिशत से घटकर 4.11 प्रतिशत रह गईं।

बैंक का व्यावसायिक कारोबार, 31 दिसंबर, 2021 की स्थिति के अनुसार, 5.44 प्रतिशत की वृद्धि दर के साथ 1,33,918.07 करोड़ रुपये था, जबकि बैंक की जमा राशि 6.24 प्रतिशत की वृद्धि दर के साथ 78,428.71 करोड़ रुपये रही। उसकी जमा राशि 4.33 प्रतिशत की वृद्धि दर के साथ 55,489.36 करोड़ रुपये थी।

कर्नाटक बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ एम एस महाबलेश्वर ने वित्तीय नतीजों की घोषणा की।

भाषा राजेश प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments