scorecardresearch
Friday, 20 September, 2024
होमदेशअंडमान निकोबार द्वीप में ग्राम पंचायतों और पोर्ट ब्लेयर नगर निगम के चुनाव छह मार्च को होंगे

अंडमान निकोबार द्वीप में ग्राम पंचायतों और पोर्ट ब्लेयर नगर निगम के चुनाव छह मार्च को होंगे

Text Size:

पोर्ट ब्लेयर, 29 जनवरी (भाषा) अंडमान निकोबार द्वीप समूह की सभी ग्राम पंचायतों, पंचायत समितियों, जिला परिषद और पोर्ट ब्लेयर नगर निगम के चुनाव छह मार्च को होंगे। केंद्र शासित प्रदेश के निर्वाचन आयुक्त नरेंद्र कुमार ने यह घोषणा की।

अंडमान निकोबार निर्वाचन आयोग द्वारा शुक्रवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, नेताजी नगर और हट बे की ग्राम पंचायत के चुनाव नहीं होंगे।

विज्ञप्ति में कहा गया कि (नेताजी नगर और हट बे को छोड़कर) सभी ग्राम पंचायतों, पंचायत समितियों, जिला परिषद- दक्षिण अंडमान, जिला परिषद- उत्तर और मध्य अंडमान और पोर्ट ब्लेयर नगर निगम के चुनाव के लिए अधिसूचना चार फरवरी को जारी की जाएगी।

नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 11 फरवरी है, नामांकन पत्रों की जांच 12 फरवरी हो होगी और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 14 फरवरी निर्धारित की गई है। मतदान छह मार्च को होगा तथा मतगणना आठ मार्च को की जाएगी।

आयोग ने कहा कि आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। आयोग ने मतदान की अवधि दो घंटे बढ़ाने का फैसला किया है ताकि जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कोविड-19 दिशानिर्देशों और सामाजिक दूरी बनाये रखने संबंधी मानदंडों का पूरी तरह से अनुपालन सुनिश्चित किया जा सके।

भाषा यश

देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments