scorecardresearch
Saturday, 11 January, 2025
होमदेशअर्थजगतभारत से चीन को निर्यात 34 फीसदी बढ़ा

भारत से चीन को निर्यात 34 फीसदी बढ़ा

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 जनवरी (भाषा) वर्ष 2021 में भारत से चीन को निर्यात वर्ष 2019 की तुलना में करीब 34 फीसदी बढ़कर 22.9 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

वाणिज्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2019 में यह आंकड़ा 17.1 अरब डॉलर रहा था। इसी अवधि में भारत का चीन से आयात 28 फीसदी बढ़कर 87.5 अरब डॉलर हो गया जो वर्ष 2019 में 68.4 अरब डॉलर रहा था।

इस तरह भारत एवं चीन के बीच व्यापार घाटा वर्ष 2021 में बढ़कर 64.5 अरब डॉलर हो गया जबकि वर्ष 2019 में यह 51.2 अरब डॉलर रहा था।

व्यापार विशेषज्ञों का कहना है कि वर्ष 2021 में भारत का चीन को निर्यात चीन से आयात की तुलना में कहीं अधिक तेजी से बढ़ा है। भारतीय निर्यात संगठन महासंघ के उपाध्यक्ष खालिद खान ने कहा कि निर्यातकों के लिए चीन में निर्यात बढ़ाने की भरपूर संभावनाएं हैं।

भाषा प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments