नयी दिल्ली, 28 जनवरी (भाषा) केंद्र सरकार ने इजरायल की तकनीकी सहायता से 12 राज्यों के 150 गांवों को ‘उत्कृष्ट गांव’ के रूप में बदलने का फैसला किया है।
इजरायल की सरकार भारत में पहले ही 12 राज्यों में 29 उत्कृष्टता केंद्रों की स्थापना कर चुकी है। ये केंद्र सब्जी के 2.5 करोड़ से अधिक पौधे और 3.87 लाख से अधिक गुणवत्ता वाले फलों के पौधों की उपज तैयार कर रहे हैं।
इन उत्कृष्टता केंद्रों के आसपास के करीब 150 गांवों को उत्कृष्ट गांवों के रूप में विकसित किया जाएगा। इनमें से 75 गांवों को भारत की आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में प्रथम वर्ष में शामिल किया जा रहा है। इसके लिए भारत और इजरायल मिलकर काम करेंगे।
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने एक दिन पहले भारत में इजरायल के नए राजदूत नाओर गिलोन से मुलाकात के दौरान यह जानकारी दी।
आधिकारिक बयान के अनुसार तोमर ने भारत और इजरायल के बीच राजनयिक संबंधों के 30 वर्ष पूरे होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए 12 राज्यों में 29 उत्कृष्टता केंद्रों के कामकाज पर संतोष व्यक्त किया।
भाषा जतिन प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.