scorecardresearch
Saturday, 11 January, 2025
होमदेशकेएमसी ने पेंशन वितरण रोकने का फैसला किया, महापौर ने अनभिज्ञता जतायी

केएमसी ने पेंशन वितरण रोकने का फैसला किया, महापौर ने अनभिज्ञता जतायी

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 जनवरी (भाषा) कोलकाता नगर निगम (केएमसी) ने गम्भीर वित्तीय संकट के मद्देनजर अगले माह से सेवानिवृत्त कर्मचारियों के एक वर्ग का पेंशन वितरण निलंबित करने का फैसला किया।

केएमसी की ओर से जारी एक अधिसूचना के अनुसार, नगर निकाय ने उन पूर्व कर्मचारियों की पेंशन रोकने का निर्णय किया है, जो पिछले वर्ष सितम्बर और उसके बाद सेवानिवृत्त हुए हैं।

कोलकाता के महापौर फिरहद हाकिम ने हालांकि कहा कि उन्हें इस तरह की किसी अधिसूचना के बारे में जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई कदम नहीं उठाया गया है।

अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘गम्भीर वित्तीय संकट के कारण (सितम्बर 2021 और उसके बाद सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को) अगले माह से पेंशन और अन्य लाभों का वितरण नहीं हो पाएगा।’’

नगर निकाय के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया, ‘‘हमें यह निर्णय इसलिए लेना पड़ा है, क्योंकि महामारी के कारण ने केएमसी का राजस्व संग्रहण प्रभावित हुआ है।’’

भाषा सुरेश पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments