नासिक, 28 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के नासिक जिले के इगतपुरी कस्बे में शुक्रवार को दो समूहों के बीच झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिसके बाद वहां कर्फ्यू लगा दिया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने कहा कि नंदगांव साडो में हुई झड़प में तलवारों और पत्थरों का इस्तेमाल किया गया, जिससे कुछ वाहन और घर क्षतिग्रस्त हो गए। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान हिस्ट्रीशीटर राहुल साल्वे के रूप में हुई है।
पुलिस अधीक्षक सचिन पाटिल ने कहा, ‘‘कल हुए एक झगड़े की वजह से आज झड़प हुई। स्थिति नियंत्रण में है और इलाके में शांति है।’’
भाषा सुरेश रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.