नयी दिल्ली, 28 जनवरी (भाषा) चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड ने शुक्रवार को बताया कि दिसंबर 2021 को समाप्त तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ आठ प्रतिशत की गिरावट के साथ 435.17 करोड़ रुपये रह गया।
एक साल पहले की समान अवधि में उसका शुद्ध लाभ 470.75 करोड़ रुपये था।
हालांकि, चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 4,762.22 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की अवधि में 3,879.6 करोड़ रुपये थी।
चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में कंपनी का शुद्ध लाभ बढ़कर 1,322.26 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 1,205.84 करोड़ रुपये था।
वित्त वर्ष 2021-22 की अप्रैल-दिसंबर अवधि के दौरान कुल आय भी बढ़कर 12,805.16 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 11,110.37 करोड़ रुपये थी।
भाषा राजेश प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.