scorecardresearch
Thursday, 9 January, 2025
होमदेशमुम्बई में सामने आये कोविड-19 के 1312 नये मामले

मुम्बई में सामने आये कोविड-19 के 1312 नये मामले

Text Size:

मुम्बई, 28 जनवरी (भाषा) मुम्बई में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 1312 नये मामले सामने आये और दस मरीजों की जान चली गयी। बृहन्मुम्बई महानगरपालिका (बीएमसी) ने यह जानकारी दी।

बीएमसी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि अब महानगर में इस महामारी के कुल मामले बढ़कर 10,43,059 हो गये तथा अबतक 16,591 लोग इस संक्रमण से जान गंवा चुके हैं।

शहर में लगातार दसवें दिन रोजाना मामलों में गिरावट जारी है। बृहस्पतिवार को यहां 1384 नये मामले सामने आये थे और 12 मरीजों ने जान गंवायी थी।

अधिकारियों के अनुसार एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में एक महीने बाद एक भी नया मामला सामने नहीं आया।

हालांकि शहर की संक्रमण दर बढ़कर 4.47 फीसद हो गयी जो एक दिन पहले 3.32 प्रतिशत थी।

बीएमसी अधिकारियों ने दावा किया कि जांच की संख्या में कमी संक्रमण दर में वृद्धि की वजह है। शुक्रवार को बस 27,720 कोविड जांच की गयी जबकि उससे एक दिन पहले 42,570 परीक्षण किये गये थे। महानगर में अबतक कोविड के 1,51,58,551 परीक्षण किये जा चुके हैं।

महानगरपालिका के अनुसार शुक्रवार को 4,990 मरीज संक्रमणमुक्त हुए और अबतक 10,09,374लोग संक्रमण से निजात पा चुके हैं। शहर में मरीजों के स्वस्थ होने की दर 97 फीसद है। फिलहाल 14344 मरीज उपचाराधीन हैं।

भाषा

राजकुमार उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments