scorecardresearch
Saturday, 4 January, 2025
होमदेशएसडीएमसी के तहत आने वाले चौथी कक्षा के पांच फीसदी विद्यार्थियों को मिलेगी साइकिल

एसडीएमसी के तहत आने वाले चौथी कक्षा के पांच फीसदी विद्यार्थियों को मिलेगी साइकिल

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 जनवरी (भाषा) दिल्ली नगर निगम चुनाव से पहले दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएससी) ने उसके तहत आने वाले प्राथमिक विद्यालयों में चौथी कक्षा में पढ़ रहे पांच फीसद प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को साइकिल मुहैया कराने का ऐलान किया है।

एसडीएमसी ने कहा कि तीसरी कक्षा में छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक प्रदर्शन के आधार पर विद्यार्थियों को साइकिल दी जाएगी जिनमें से 50 प्रतिशत लड़कियां होंगी।

एसडीएमसी की स्थायी समिति ने इस बाबत एक प्रस्ताव को शुक्रवार को मंजूरी प्रदान कर दी।

प्रस्ताव में कहा गया है, “ यह अभिभावकों को अपने बच्चों का दाखिला एसडीएमसी के स्कूलों में कराने के लिए प्रेरित करेगा जिससे प्राथमिक कक्षाओं में दाखिलों की संख्या बढ़ेगी। यह प्रदर्शन के आधार पर पांच फीसद विद्यार्थियों में आने के लिए तीसरी कक्षा के छात्र-छात्राओं के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा पैदा करेगा। इस तरह यह विद्यार्थियों के शैक्षणिक मानक को बढ़ाने में मदद करेगा।”

प्रस्ताव के मुताबिक, इस कदम का उद्देश्य विद्यार्थियों के स्वास्थ्य का निर्माण करने के साथ-साथ उन्हें स्कूल आने-जाने के लिए वाहन सुविधा प्रदान करना है।

प्रस्ताव में कहा गया है कि इसपर नगर निगम को हर साल 90 लाख रुपये खर्च करने पड़ेंगे।

प्रस्ताव में कहा गया है “ यह प्रस्तावित किया गया है कि एसडीएमसी तीसरी कक्षा में शैक्षणिक प्रदर्शन के आधार पर प्रत्येक स्कूल के चौथी कक्षा के पांच प्रतिशत विद्यार्थियों (जिनमें से न्यूनतम 50 फीसदी लड़कियां होंगी) को साइकिल प्रदान कर सकती है। यह योजना अनुमानित रूप से हर साल 3000 विद्यार्थियों को कवर करेगी। इसकी गणना मौजूदा शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के आंकड़ों के आधार पर की गई है।”

दिल्ली में उत्तर, दक्षिण और पूर्वी दिल्ली नगर निगम हैं और इनके लिए इस साल चुनाव होने हैं। हालांकि चुनाव की तारीखों का अभी ऐलान नहीं किया गया है।

तीनों निगमों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का कब्ज़ा है जबकि आम आदमी पार्टी (आप) मुख्य विपक्षी दल है।

एसडीएमसी का शिक्षा विभाग 568 प्राथमिक विद्यालयों, 15 स्वतंत्र नर्सरी स्कूलों व 10 सहायता प्राप्त स्कूलों का संचालन करता है। इन स्कूलों में करीब तीन लाख विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त करते हैं।

भाषा

नोमान नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments