scorecardresearch
Saturday, 11 January, 2025
होमदेशराजस्थान के झालावाड़ में सरकारी स्कूल के शिक्षक की हत्या

राजस्थान के झालावाड़ में सरकारी स्कूल के शिक्षक की हत्या

Text Size:

कोटा (राजस्थान), 28 जनवरी (भाषा) राजस्थान के झालावाड़ जिले में शुक्रवार को सरकारी स्कूल के एक शिक्षक की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

शिक्षक की पहचान मेतुन गांव निवासी मुकेश मीणा (35) के रूप में हुई है, जो गंधामेर के स्कूल में पढ़ाते थे। एकलेरा थाना प्रभारी (एसएचओ) बृजेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह मीणा सड़क किनारे मृत पाए गए।

एसएचओ ने बताया कि उनके गले के आसपास के निशान से प्रतीत होता है कि उनकी गला घोंटकर हत्या की गई है। मीणा जिस कार से शुक्रवार तड़के घर से निकले थे, वह भी शव के पास खड़ी मिली। सुबह करीब आठ बजे राहगीरों ने शव को देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में ले लिया है।

परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। एसएचओ सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव मीणा के परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस अधिकारी के अनुसार, हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, क्योंकि परिवार के सदस्यों को हत्या के पीछे व्यक्तिगत रंजिश होने का संदेह नहीं था।

भाषा सुरभि नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments