ठाणे, 28 जनवरी (भाषा) ठाणे जिले के मुरबाद इलाके में एक फर्जी डॉक्टर को शुक्रवार को कथित तौर पर पांच लोगों की मौत के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने बताया कि उसके गलत उपचार के कारण मरने वालों में एक पिता-पुत्र भी शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि पांडुरंग घोलप धनसाई गांव में लोगों का उपचार करता था लेकिन उसके पास मेडिकल की कोई डिग्री नहीं थी और करीब 11 वर्ष पहले वह एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से चपरासी के पद से सेवानिवृत्त हुआ था।
तालुका चिकित्सा अधिकारी डॉ. भारती घोटे ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘26 जनवरी को एक व्यक्ति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचा। आरोपी ने उसे जिस स्थान पर इंजेक्शन दिया था वहां उसे बड़ा सूजन हो गया था। कुछ समय बाद उसकी मौत हो गई और इसी तरह के सूजन के साथ एक और व्यक्ति पहुंचा। बृहस्पतिवार तक इसी तरह से तीन और लोगों की मौत हो गई।’’
उन्होंने बताया, ‘‘पुलिस और स्वास्थ्यकर्मियों की संयुक्त टीम ने फर्जी डॉक्टर के घर पर छापेमारी की और वहां खाली बक्सा मिला लेकिन इंजेक्शन नहीं मिला। हम पता लगा रहे हैं कि उसने कौन सा इंजेक्शन लगाया। वह बिना योग्यता के लंबे समय से प्रैक्टिस कर रहा था।’’
टोकावाडे थाने के सहायक निरीक्षक संतोष दराडे ने कहा कि घोलप को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया और उस पर भादंसं एवं महाराष्ट्र मेडिकल प्रैक्टिशनर्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भाषा नीरज नीरज उमा
उमा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.