ठाणे, 28 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग और खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने मुम्बई महानगर क्षेत्र में खाद्य तेल उत्पादन ईकाइयों पर सिलसिलेवार छापे मारे हैं। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह बताया।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र में खाद्य तेल उत्पादकों द्वारा गुणवत्ता एवं स्वच्छता मापदंडों के अनुपालन किये जाने की जांच के लिए पिछले कुछ हफ्तों में छापे मारे गये हैं।
उन्होंने बताया कि विभाग ने मंगलवार को वाशी क्षेत्र में, जबकि एफडीए ने भिवंडी और मीरा रोड पर स्थित ईकाइयों पर छापे मारे।
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के अधिकारी कमलेश डी. केदारे ने बताया कि सूर्यमूखी के तेल में मिलावट की सूचना मिलने के बाद ये छापे मारे गये। उन्होंने बताया कि यह सूचना मिली थी कि सूर्यमूखी के तेल में पाम ऑयल मिलाया जा रहा है और उसे मुम्बई एवं अलीबाग, रायगढ़, पनवेल, रायगढ़ जैसे महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में बेचा जा रहा है।
भाषा राजकुमार सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.