नयी दिल्ली, 28 जनवरी (भाषा) शुक्रवार को अपराह्न दो बजे तक ‘भाषा’ की अलग-अलग फाइलों से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:-
प्रादे25 बिहार आरआरबी-एनटीपीसी बंद
आरआरबी-एनटीपीसी परीक्षा विरोध: छात्र संगठनों के समर्थन में विपक्षी दलों ने किया प्रदर्शन
पटना, आरआरबी-एनटीपीसी परीक्षा प्रक्रिया विरोध में छात्र संगठनों द्वारा आहूत बिहार बंद के समर्थन में विपक्षी दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार प्रदर्शन किया और ट्रेनों को बाधित करने के साथ सड़क पर टायर जलाया। बिहार की राजधानी पटना में भिखना पहाड़ी मोड़ पर राजद कार्यकर्ताओं ने टायर जलाकर प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारे लगाए।
दि6 वायरस मामले
देश में कोविड-19 के 2,51,209 नए मामले; 627 और मरीजों की मौत
नयी दिल्ली, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2,51,209 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,06,22,709 हो गई।
दि18 न्यायालय विधायक लीड महाराष्ट्र
महाराष्ट्र विधानसभा के 12 भाजपा विधायकों को निलंबित करने का प्रस्ताव असंवैधानिक : उच्चतम न्यायालय
नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा के 12 भाजपा विधायकों को जुलाई 2021 में हुए सत्र की शेष अवधि के बाद तक के लिए निलंबित करने का प्रस्ताव ‘‘असंवैधानिक’’ और ‘‘ तर्कहीन’’ है।
दि19 कांग्रेस संसद रणनीति
बजट सत्र: कोविड प्रभावित परिवारों के लिए राहत पैकेज, महंगाई और किसानों के मुद्दे उठाएगी कांग्रेस
नयी दिल्ली, कांग्रेस ने संसद के बजट सत्र में कोरोना प्रभावित परिवारों के लिए राहत पैकेज, महंगाई, बेरोजगारी, किसानों से जुड़े मुद्दे, सीमा पर चीन के साथ गतिरोध और कुछ अन्य मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने का फैसला किया है।
अर्थ7 न्यायालय स्पाइसजेट
स्विट्जरलैंड की कंपनी के साथ वित्तीय विवाद तीन सप्ताह के भीतर सुलझाए स्पाइसजेट: न्यायालय
नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने विमानन कंपनी स्पाइसजेट को स्विट्जरलैंड की कंपनी ‘क्रेडिट सुइस एजी’ के साथ वित्तीय विवाद के समाधान के लिए शुक्रवार को तीन सप्ताह का समय दिया और इसके साथ ही मद्रास उच्च न्यायालय के आदेश के क्रियान्वयन पर भी तीन सप्ताह के लिए रोक लगा दी।
वि10 कनाडा भारतीय लीड पहचान
अमेरिका-कनाडा सीमा के पास मृत मिले भारतीय परिवार की पहचान हुई
न्यूयॉर्क /टोरंटो, अमेरिका-कनाडा सीमा के पास मृत मिले चार भारतीय नागरिकों के परिवार की पहचान हो गई है। कनाडा के अधिकारियों ने बताया कि परिवार कुछ समय से देश में था और उन्हें कोई सीमा पर ले गया था। मामला मानव तस्करी का प्रतीत होता है।
वि5 उत्तर कोरिया मिसाइल परीक्षण
उत्तर कोरिया ने मिसाइल परीक्षणों की पुष्टि की
सियोल, उत्तर कोरिया ने शुक्रवार को कहा कि इस सप्ताह हथियार परीक्षण के उसके दो दौर सफल रहे। उसने अपनी सुरक्षा प्रणाली को मजबूत करते रहने तथा अधिक शक्तिशाली आयुधों के विकास को गति देने का संकल्प किया ।
खेल13 खेल लीड ओपन
आस्ट्रेलियाई ओपन फाइनल में पहुंचे नडाल, रिकॉर्ड 21वें ग्रैंडस्लैम से एक जीत दूर
मेलबर्न, रफेल नडाल अब रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच को पछाड़कर पुरूष टेनिस में रिकॉर्ड 21वें एकल ग्रैंडस्लैम खिताब से महज एक जीत दूर हैं ।
खेल8 खेल गोल्फ भारत महिला
अदिति छह अंडर के स्कोर के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर
बोका रियो (अमेरिका), भारतीय गोल्फर अदिति अशोक गेनब्रिज एलपीजीए टूर्नामेंट में शानदार शुरूआत करते हुए छह अंडर 66 के स्कोर के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर हैं ।
भाषा
निहारिका शाहिद
शाहिद
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.