scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशकानून-व्यवस्था और विकास के मुद्दे पर हम अखिलेश को चुनौती देते हैं कि वह अपनी चुप्पी तोड़ें : भाटिया

कानून-व्यवस्था और विकास के मुद्दे पर हम अखिलेश को चुनौती देते हैं कि वह अपनी चुप्पी तोड़ें : भाटिया

Text Size:

लखनऊ, 28 जनवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी के राष्‍ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि ”हम कानून-व्यवस्था और विकास के मुद्दे पर अखिलेश यादव जी को चुनौती देते हैं कि वह अपनी चुप्पी तोड़ें।”

भाजपा प्रदेश मुख्यालय के सभागार में शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में गौरव भाटिया ने सपा प्रमुख यादव पर अपराधियों को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में टिकट देने का आरोप लगाते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में अपराधियों को संरक्षण मिलता था।

भाटिया ने दावा किया कि सपा सरकार में महिलाओं से दुराचार होने और पुलिस द्वारा आरोपी को पकड़ने पर मंत्री का फोन आ जाता था कि अमुक को छोड़ दिया जाए क्योंकि कोई अपराधी उसका करीबी होता था।

भाटिया ने योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा, ”आज वर्दी का रसूख देखिए, जिनको बाहुबली, माफिया कहते हैं वो जेल में हैं और उनकी संपत्ति जब्त हुई है लेकिन पहले वर्दी (पुलिस) से भैंस ढूंढने को कहा जाता था, इसमें वर्दी की गलती नहीं थी बल्कि ऊपर से फोन आता था।”

भाजपा प्रवक्ता ने 2012 के विधानसभा चुनाव का समाजवादी पार्टी का घोषणा पत्र दिखाया और आरोप लगाया कि जितने वादे किए थे उसमें एक भी पूरा नहीं किया। भाटिया ने न्यूनतम समर्थन मूल्य डेढ़ गुना किये जाने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देते हुए कहा कि सपा के वादे को भाजपा ने पूरा किया।

भाषा आनन्द यश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments