ईटानगर, 28 जनवरी (भाषा) अरुणाचल प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 455 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 61,247 हो गई। एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने यहां यह जानकारी दी।
अधिकारी ने कहा कि पूर्वोत्तर भारत के इस राज्य में बृहस्पतिवार को संक्रमण के 194 मामले सामने आए थे।
राज्य के निगरानी अधिकारी डॉक्टर लोबसांग जम्पा ने कहा कि यहां एक स्वास्थ्य केंद्र में 60 वर्षीय महिला रोगी की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 285 हो गई।
अधिकारी ने कहा कि राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 3,332 है। 57,630 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। बृहस्पतिवार को 431 लोग ठीक हुए। संक्रमण से उबरने की दर 94.09 प्रतिशत है।
अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को 2,062 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई। अब तक कुल 12.33 लाख नमूनों की जांच की जा चुकी है।
राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर दिमोंग पाडुंग ने कहा कि अब तक कुल 15,70,857 लोगों को कोविड रोधी टीका लगाया जा चुका है।
भाषा जोहेब शाहिद
शाहिद
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.