मुंबई, 27 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र में नगर पंचायत प्रमुख के 139 में करीब 30 पद अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित होंगे। राज्य सरकार ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की।
इन 139 नगर पंचायतों (छोटे शहरों के नगर निकाय) के लिए हाल में चुनाव संपन्न हुए थे।
सरकार ने एक बयान में कहा कि इनमें 109 नगर निकाय सामान्य श्रेणी से अपने प्रमुख का चयन कर सकते हैं, जबकि 17 और 13 निकायों के प्रमुख क्रमशः एससी और एसटी श्रेणियों से चुने जाएंगे।
सामान्य श्रेणी में 55 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।
भाषा रवि कांत सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.