scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशअर्थजगतएफआरएल के स्वतंत्र निदेशक प्रवर्तकों के लाभ के लिए काम कर रहे हैं : अमेजन

एफआरएल के स्वतंत्र निदेशक प्रवर्तकों के लाभ के लिए काम कर रहे हैं : अमेजन

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 जनवरी (भाषा) अमेरिकी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने फ्यूचर रिटेल लि. (एफआरएल) के स्वतंत्र निदेशकों पर प्रवर्तकों के लाभ के लिए काम करने का आरोप लगाया है।

अमेजन ने एफआरएल के स्वतंत्र निदेशकों को लिखे पत्र में कहा है कि उनके द्वारा समारा कैपिटल की पेशकश को ठुकराना यह दर्शाता है कि वे रिलायंस के साथ प्रस्तावित सौदे में शामिल प्रवर्तकों तथा अन्य लोगों के लाभ के लिए ऐसा कर रहे हैं। अमेजन ने स्वतंत्र निदेशकों से उसकी पेशकश पर पुनर्विचार को कहा है।

इससे पहले इसी सप्ताह एफआरएल के स्वतंत्र निदेशकों ने अमेजन की निजी इक्विटी कंपनी समारा कैपिटल के साथ सौदे के तहत वित्तीय मदद की पेशकश को ठुकरा दिया था।

भाषा अजय पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments