scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशकेरल में बालिका गृह से छह लड़कियां लापता, एक का पता चला

केरल में बालिका गृह से छह लड़कियां लापता, एक का पता चला

Text Size:

कोझिकोड (केरल), 27 जनवरी (भाषा) कोझिकोड के वेल्लीमदुकुन्नू में केरल सरकार के नियंत्रण वाले एक बालिका गृह से छह लड़कियां लापता हो गईं और उनमें से एक बेंगलुरु में मिल गई है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस की एक टीम बुधवार शाम लापता हुई अन्य लड़कियों का पता लगाने के लिए बेंगलुरु रवाना होगी। मामले की जांच कर रही चेवायूर पुलिस के सूत्रों ने कहा कि छह लड़कियों में से एक का बेंगलुरु में मादीवाला के एक होटल में पता लगाया गया।

बालिका गृह के अधिकारियों ने दो बहनों सहित अन्य लड़कियों के लापता होने की सूचना दी थी, जिसके बाद से पुलिस मामले की बारीकी से निगरानी कर रही है। चेवायूर थाने के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘एक टीम अन्य पांच लड़कियों का पता लगाने के लिए बेंगलुरु जाने वाली है।’’

खबरों के आधार पर राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने एक मामला दर्ज किया है। पुलिस को आशंका है कि लड़कियां बाहरी लोगों के सहयोग से भाग निकलीं और बुधवार रात ट्रेन या बस से बेंगलुरु पहुंचीं। पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि लड़कियां बाहरी लोगों की मदद से सीढ़ी लगाकर बालिका गृह से भाग निकलीं।

भाषा आशीष देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments