कोलकाता, 27 जनवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल सरकार और राज भवन के बीच लंबे समय चली आ रही तल्खी के बीच सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस आगामी बजट सत्र के दौरान राज्यसभा में राज्यपाल जगदीप धनखड़ के खिलाफ नियमों के तहत प्रस्ताव (मूल प्रस्ताव) ला सकती है।
पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
मूल प्रस्ताव एक ऐसा प्रस्ताव होता है जो अपने-आप में पूर्ण होता है। इसे स्वतंत्र रूप से और इस प्रकार तैयार किया जाता है कि उससे सदन के फैसले की अभिव्यक्ति हो सके।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में तृणमूल कांग्रेस के संसदीय दल की डिजिटल बैठक हुई। इसमें यह फैसला किया गया कि पार्टी के सांसद संघीय ढांचे पर कथित हमले और आईएस (कैडर) के नियमों में प्रस्तावित संशोधन समेत केंद्र के उन कदमों से जुड़े विषय संसद में उठाएंगे जिनका मकसद राज्यों के अधिकारों को ‘छीनना’ है।
इस बैठक में कांग्रेस के साथ सदन में तालमेल को लेकर चर्चा नहीं हुई, लेकिन सूत्रों का कहना है कि पार्टी इसको लेकर लचीला रुख अपना सकती है।
तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया, ‘‘बैठक के दौरान राज्यसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक सुखेंदु शेखर रॉय ने राज्यपाल के खिलाफ प्रस्ताव लाने के बारे में बात की। ’’
उन्होंने कहा कि बैठक में फैसला किया गया कि रॉय यह प्रस्ताव उच्च सदन में लाएंगे।
तृणमूल कांग्रेस के नेता ने कहा, ‘‘राज्यपाल का अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर दखल देना अप्रत्याशित है। वह हर दिन समस्या और विवाद खड़ा करने की कोशिश करते हैं।’’
भाषा हक
हक नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.