scorecardresearch
Thursday, 21 November, 2024
होममत-विमतअविश्वसनीय क्यों हो गए हैं ओपिनियन पोल?

अविश्वसनीय क्यों हो गए हैं ओपिनियन पोल?

1991 में उदारीकरण की दस्तक के बाद सब-कुछ बदल गया. निजी न्यूज चैनलों की बाढ़ आ गई और न सिर्फ वे अपनी टीआरपी बल्कि अखबार भी चुनाव सर्वेक्षणों का अपनी प्रसार संख्या बढ़ाने में इस्तेमाल करने लगे.

Text Size:
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब समेत पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों के सिलसिले में इन दिनों न्यूज चैनलों और अखबारों में ओपिनियन पोलों की भरमार है. इस कदर कि ये उनकी चुनावी रिपोर्टिग के अभिन्न अंग बन गए हैं लेकिन रंग-ढंग कुछ ऐसा है कि न सिर्फ उनकी विश्वसनीयता को लेकर गम्भीर प्रश्न उठाए जा रहे हैं बल्कि उनमें निकाले गए निष्कर्षों के पीछे उनके प्रायोजक संस्थानों के राजनीतिक और व्यावसायिक स्वार्थ भी तलाशे जा रहे हैं.
इसलिए कई पार्टियों, खासकर ये ओपिनियन पोल जिनके खिलाफ जा रहे हैं, उनके द्वारा मतदाताओं को सावधान रहने को कहा जा रहा और इन पर आंख मूंदकर विश्वास करने से मना किया जा रहा है. इस तर्क के साथ कि उनमें न तो कोई वैज्ञानिक पद्धति इस्तेमाल की गई है, न उन्हें राजनीति शास्त्र के मर्मज्ञों द्वारा विश्लेषित किया गया है. उत्तर प्रदेश की  विपक्षी समाजवादी पार्टी ने तो इन्हें ‘ओपियम पोल’ तक कह डाला है.
ऐसे में जानना दिलचस्प है कि ओपिनियन पोल इस गति को क्यों प्राप्त हो गए हैं? उन्हें तो कभी इस तर्क के आधार पर शुरू किया गया था कि चुनावों में जनता की इच्छा का प्रकटीकरण ही अभीष्ट है तो मतदान से पहले जनता के विभिन्न वर्गों को इस तथ्य से वाकिफ क्यों नहीं होना चाहिए कि उसके विभिन्न वर्गों की इच्छा में कितनी समानता या विषमता है?
संयोग से, दुनिया के लोकतांत्रिक देशों में ऐसे ओपिनियन पोल, जिन्हें शुरू में चुनाव सर्वे या जनमत सर्वे कहा जाता था, सबसे पहले अमेरिका में जार्ज गैलप (18 नवम्बर, 1901-26 जुलाई, 19840 द्वारा शुरू किए गए. इसलिए उन्हें चुनाव सर्वे का अन्वेषक या अग्रदूत कहा जाता है. उन्होंने अपने वक्त में जनमत के मापन के लिए सैंपलिंग की जो प्रविधि अपनाई और उसका जैसा सांख्यिकीय विश्लेषण किया, उसे उनके नाम पर ही गैलप पोल कहा जाता है. अपने विरोधियों से गैलप प्रायः एक ही सवाल पूछते थे कि किसी मतदाता को यह पता क्यों नहीं होना चाहिए कि दूसरे मतदाताओं की इच्छा क्या है?
उनके सर्वेक्षणों के नतीजे इतने सटीक हुआ करते थे कि बीसवीं शताब्दी के अंत तक एक अपवाद को छोड़कर उनकी सारी चुनावी भविष्यवाणियां सही सिद्ध हुईं लेकिन अब उनके देश में भी ओपीनियन पोलों का हाल यह है कि 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ज्यादातर ओपीनियन पोलों में की गई यह भविष्यवाणी पूरी तरह गलत साबित हुई कि हिलेरी क्लिंटन चुनाव जीतेंगी.
वे डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रत्याशी हिलेरी क्लिंटन की जीत की भवियष्वाणी करते रहे और अमेरिकी मतदाताओं के बदले हुए मूड ने उनके रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप को चुनाव जिता दिया. उसके बाद के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में भी ओपीनियन पोलों की विश्वसनीयता प्रमाणित नहीं ही हो पाई. कारण? राजनीतिविज्ञानी डाॅ. रामबहादुर वर्मा बताते हैं कि जार्ज गैलप के अवसान के थोड़े ही दिनों बाद ज्यादातर अमेरिकी न्यूज चैनलों और अखबारों ने चुनाव सर्वे के नाम पर प्रत्याशियों व पार्टियों की हार-जीत की भविष्यवाणी को अपना धंधा बना लिया. हालांकि डाॅ. वर्मा मानते हैं कि अमेरिकी मीडिया की हालत अभी भी भारतीय मीडिया से बेहतर हैं.


भारत में पोल  

भारत की बात करें तो यहां चुनाव नतीजों के पूर्वानुमान का सिलसिला 1952 में हुए पहले आम चुनाव से ही शुरू हो गया था, जिसका श्रेय डी. कोस्टा को दिया जाता है लेकिन उनके पूर्वानुमान इस अर्थ में आज के ओपीनियन पोलों से भिन्न थे कि उनमें गुणक पद्धति का ज्यादा प्रयोग किया जाता था.
डाॅ. वर्मा के अनुसार देश में वैज्ञानिक तरीके से चुनाव परिणामों के पूर्वानुमान का काम सबसे पहले दिल्ली के सीएसडीएस (सामाजिक विकास अध्ययन संस्थान) ने शुरू किया. तब राजनीतिशास्त्र के जानकारों के निर्देशन में जनमत सर्वेक्षण कराए जाते थे और सर्वेक्षकों को विधिवत प्रशिक्षण भी दिया जाता था.
डाॅ. वर्मा बताते हैं, ‘1991 में उदारीकरण की दस्तक के बाद सब-कुछ बदल गया. निजी न्यूज चैनलों की बाढ़ आ गई और न सिर्फ वे अपनी टीआरपी बल्कि अखबार भी चुनाव सर्वेक्षणों का अपनी प्रसार संख्या बढ़ाने में इस्तेमाल करने लगे. इसके बाद उनके सर्वे को चुनाव परिणामों के बारे में जनता की उत्सुकता के साथ छल की सीमा तक जाने से भी परहेज नहीं रहा.’
आज की तारीख में अधिकतर चुनाव सर्वे उन निजी एजेंसियों द्वारा कराए जाते हैं, जो विभिन्न कम्पनियों के उत्पादों की बिक्री की स्थिति जानने या बढ़ाने के लिए ग्राहकों के मध्य सर्वेक्षण कार्य करने की ही अभ्यस्त होती हैं. चुनाव सर्वेक्षणों का उन्हें आमतौर पर कोई अनुभव नहीं होता. ऐसे में कॉरपोरेट जगत को सहूलियत हासिल हो गई है कि वह इन एजेंसियों का इस्तेमाल उन राजनीतिक दलों या नेताओं के पक्ष में करे, जो सत्ता में आने पर उसे अधिक लाभ दिला सकते हों.
बताने की जरूरत नहीं कि ऐसे में इन एजेंसियों के चुनावी सर्वे न तो वैज्ञानिक हो पाते हैं और न यथार्थ के करीब. सर्वेक्षण के लिए जो वैज्ञानिक दृष्टिकोण होना चाहिए, उसका भी इन एजेंसियों में प्रायः अभाव होता है. इसलिए कई बार उनके आकलन सटीक नहीं बैठते. मिसाल के तौर पर 2004 के लोकसभा चुनाव में अधिकतर सर्वे में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की तत्कालीन अटल बिहारी वाजपेयी सरकार की पूर्ण बहुमत से सत्ता में वापसी की भविष्यवाणियां की गई थीं.
लेकिन उसको प्रतिद्वंद्वी संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन  से भी कम सीटें मिलीं. इसी तरह 2007 और 2012 के उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनावों में अधिकतर ओपिनियन और एग्जिट पोलों में त्रिशंकु विधानसभा की आशंका जताई गई थी, लेकिन 2007 के चुनाव में बहुजन समाज पार्टी और 2012 में समाजवादी पार्टी को पूर्ण बहुमत हासिल हुआ. इसी तरह राज्य के 2017 के विधानसभा चुनाव में भी ज्यादातर सर्वे में त्रिशंकु विधानसभा की भविष्यवाणी की गई थी लेकिन मतदाताओं ने बीजेपी को तीन चैथाई से अधिक सीटें दे दीं. पश्चिम बंगाल के गत विधानसभा चुनाव में भी अधिकांश चुनावी सर्वे गलत निकले.


औंधे मुंह क्यों गिरने लगे पोल?

सवाल स्वाभाविक है कि चुनाव सर्वेक्षण या ओपीनियन पोल, यहां तक कि एग्जिटपोल भी प्रायः औंधे मुंह क्यों गिरने लगे हैं? दैनिक ‘जनमोर्चा’ के प्रधान सम्पादक और प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के पूर्व सदस्य शीतला सिंह की मानें तो इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि अब ओपिनियन पोल मतदाताओं का ओपिनियन जानने के लिए नहीं बल्कि ओपिनियन बनाने और उनके निर्णय को प्रभावित करने के इरादे से कराए जाते हैं. इनका उद्देश्य मतदाताओं के विभिन्न वर्गों को चुनाव की वस्तुगत स्थिति से अवगत कराना नहीं, करोड़ों का विज्ञापन देने वाली सरकार के पक्ष में उन्हें मोड़ना होता है. कई बार प्रतिद्वंद्वी पार्टियां अपनी ओर से भी ओपिनियन पोल कराती हैं, जिनके नतीजे प्रतिकूल हुए तो गोपनीय रखती हैं अन्यथा सार्वजनिक करके लाभ उठाने की कोशिश करती हैं.
सिंह कहते हैं, ‘चूंकि ओपिनियन पोल वालों को ज्यादातर मलाई सत्तारूढ़ दल से मिलती है, इसलिए वो इनके नाम पर चुनाव में उसकी बढ़त दिखाते हैं. किसी राज्य के विधानसभा चुनाव में केन्द्र में सत्तारूढ़ दल का मुकाबला किसी क्षेत्रीय दल से होता है तो स्वाभाविक तौर पर ऐसे सर्वेक्षणों के नतीजे केन्द्र में सत्तारूढ़ दल की ओर झुके होते हैं. इसीलिए वे सबके-सब एक ही ओर झुके दिखाई देते हैं, जबकि पहले उनमें भिन्नताएं दिखती थीं. इन हालात में निष्पक्ष या वस्तुनिष्ठ ओपिनियन पोलों की आशा कैसे की जा सकती है? सच पूछिए तो पक्षपातपूर्ण चुनावी सर्वेक्षण, पूर्वानुमान स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों के लिए धनबल और भुजबल जितने ही घातक हैं.’
लेकिन अयोध्या के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता खालिक अहमद खां इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते. वे कहते हैं, ‘इन ओपिनियन पोलों को गम्भीरता से लेने के बजाय मजाक के तौर पर लेना चाहिए क्योंकि सूचना क्रांति के इस दौर में मतदाता इतने अनजान नहीं रह गए हैं कि इतना भी न समझ सकें कि कौन से न्यूज चैनल या अखबार उन्हें गुमराह कर रहे हैं. वे उनकी भक्ति को भी समझते हैं और उसके लिए अपनी शक्ति के दुरुपयोग को भी. जानते हैं कि क्यों वो चुनाव की अधिसूचना जारी होने के पूर्व ही बताने लग जाते हैं कि अगर उस वक्त चुनाव हो जाएं तो किस दल को कितने प्रतिशत वोट मिलेंगे और मुख्यमंत्री पद के लिए मतदाताओं की पहली पसन्द कौन है? क्यों वे एक ओर कहते हैं कि उनके निष्कर्ष एक निश्चित प्रतिशत तक गलत हो सकते हैं और दूसरी ओर दशमलव के बाद तक के अपने अनुमानों को निश्चयात्मक बताते हैं.
वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद जोशी ने 2013 में अपने लेख में लिखा था, ‘भले ही इन ओपिनियन पोलों पर कम लोगों को ही यकीन हो, वे इस अर्थ में ‘सफल’ हो जाते हैं कि चर्चा के विषय बनते हैं. लेकिन कोई दावा नहीं कर सकता कि हमारे देश में चुनाव पूर्व सर्वेक्षण पूरी तरह विश्वसनीय होते हैं. हमारी सामाजिक संरचना ऐसी है कि सर्वेक्षण के लिए सही सांचा ही तैयार नहीं हो पाता है. सर्वेक्षकों की विश्वसनीयता में सामान्य वोटर की दिलचस्पी दिखाई नहीं देती. और न उसे पेश करने वाले मीडिया हाउसों को उसे लेकर फिक्र दिखाई पड़ती है. मोटे तौर पर यह एक व्यावसायिक कर्म है जो चैनल या अखबार को दर्शक और पाठक मुहैया कराता है सर्वेक्षक अपनी अध्ययन पद्धति को ठीक से घोषित नहीं करते और किसी के पास समय नहीं होता कि उनकी टेब्युलेशन शीट्स को जांचा-बांचा जाए.’ जोशी की यह बात आज के संदर्भ में भी सच्ची लगती है.
(कृष्ण प्रताप सिंह फैज़ाबाद स्थित जनमोर्चा अखबार के संपादक और वरिष्ठ पत्रकार हैं. व्यक्त विचार निजी हैं)


share & View comments