चेन्नई, 27 जनवरी (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने चेन्नई स्थित उसके कार्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान तमिलनाडु के राजकीय गीत ‘तमिल थाई वजथु’ के गान पर कुछ कर्मचारियों के कथित तौर पर खड़े नहीं होने से उपजे विवाद पर बृहस्पतिवार को कहा कि वह देश के प्रत्येक क्षेत्र के रीति-रिवाजों और प्रथाओं का सम्मान करता है और इस मुद्दे पर तमिलनाडु सरकार के साथ है।
तमिल थाई वजथू, मां तमिल की स्तुति में गाया जाने वाला एक आह्वान गीत है, जिसे राज्य सरकार ने पिछले महीने राजकीय गीत घोषित किया था।
राज्य सरकार के मुताबिक, इसके गायन के दौरान गर्भवती महिलाओं और दिव्यांगों को छोड़कर सभी उपस्थित लोगों को खड़े रहना चाहिए।
आरबीआई ने एक बयान में कहा कि यह गीत बुधवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर ‘‘तमिल संस्कृति और भाषा के सम्मान के प्रतीक’’ के रूप में गाया गया था।
बयान में आगे कहा गया, ‘‘हालांकि, बाद में गीत के संबंध में कुछ अनावश्यक बयान दिए गए, जो अवांछित और खेदजनक थे।’’
केंद्रीय बैंक ने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि तमिल थाई वजथु, तमिलनाडु का राजकीय गीत है। हम इसका गान करना चाहते हैं। एक नियामक संस्था के रूप में हम देश के प्रत्येक क्षेत्र में अपनाए जाने वाले रीति-रिवाजों और प्रथाओं का सम्मान करते हैं।’’
बयान के मुताबिक, आरबीआई के क्षेत्रीय निदेशक एस एम एन स्वामी की अगुवाई में यहां आरबीआई के क्षेत्रीय कार्यालय के प्रतिनिधियों ने राज्य के वित्त मंत्री पी त्याग राजन से मुलाकात की और इस संबंध में अपने रुख से अवगत कराया।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.