नयी दिल्ली, 27 जनवरी (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने कथित रूप से धोखाधड़ी करके 263 करोड़ रुपये से अधिक के कर रिफंड का दावा करने के मामले में एक कारोबारी और एक आयकर निरीक्षक के साथ ही अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने आयकर विभाग की एक शिकायत पर यह कार्रवाई की, जिसमें आरोप लगाया गया है कि भूषण अनंत पाटिल ने अपने निरीक्षक तानाजी मंडल अधिकारी के साथ साजिश करके स्रोत पर कर कटौती के लिए झूठा दावा किया।
उन्होंने कहा कि विभाग ने आरोप लगाया है कि उक्त व्यक्तियों ने 263 करोड़ रुपये से अधिक का रिफंड हासिल करने के लिए अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर ‘‘आपराधिक साजिश’’ रची, और यह राशि पाटिल के बैंक खाते में जमा की गई।
अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने इस संबंध में राजेश मथानी, आशीष मेहदीरत्ता, डेविंड एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड और वीजेएम मीडिया प्राइवेट लिमिटेड, जिसे अब ब्लिट्ज मल्टीमीडिया प्राइवेट लिमिटेड, मुंबई के नाम से जाना जाता है, के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.