दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.
आज के फीचर कार्टून में आलोक निरंतर यूपी और बिहार में रेलवे परीक्षा में कथित धांधली के खिलाफ हालिया विरोध प्रदर्शनों के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की ’80-20′ के बयान को एक साथ जोड़ कर दिखा रहे हैं. निरंतर दिखा रहे हैं कि एक बेरोजगार योगी को बता रहा है कि उसे 93 प्रतिशत अंक मिले हैं लेकिन उसके पास अभी भी कोई नौकरी नहीं है.
साजिथ कुमार गणतंत्र दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड की टोपी और मणिपुर के स्टोल पहनने पर तंज कंस रहे हैं कि ऐसा लगता है कि पीएम के स्टाइलिस्ट ‘अनेकता में एकता’ को जीवित रखते हैं.
सतीश आचार्य आदित्यनाथ की ’80-20′ प्रतिशत के बयान का जिक्र करते हुए इसे गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के भाषण से जोड़कर तंज कस रहे हैं कि राष्ट्रपति ने ‘एकता’ की भावना के उत्सव की हिमायत की है.
मंजुल भी राष्ट्रपति कोविंद के गणतंत्र दिवस भाषण में हिस्से को याद कर रहे हैं जिसमें उन्होंने कहा कि मौलिक कर्तव्यों का पालन करने मौलिक अधिकारों के लिए माहौल बनाता है.
संदीप अध्वर्यु कांग्रेस और नेताओं के डूबते जहाज़ को दिखा रहे हैं. वो साथ ही राहुल गांधी को ‘ब्रेक’ लेने और विदेश यात्रा करने के लिए उनकी चुटकी ले रहे हैं.
ई.पी. उन्नी ने विपक्षी एकता की कमी पर ध्यान दिला रहे हैं, ऐसे समय में जब कांग्रेस के दिग्गज गुलाम नबी आजाद ने मोदी सरकार से पद्म भूषण सम्मान स्वीकार किया जबकि सीपीआई (एम) के पूर्व पश्चिम बंगाल के सीएम बुद्धदेव भट्टाचार्य ने इसे खारिज कर दिया.
कीर्तिश भट्ट रिपब्लिक, गणतंत्र के लिए हिंदी शब्द पर कटाक्ष करते हैं, यह सुझाव देने के लिए कि तंत्र (शक्तियां) गण (जनता) से तभी मिलती हैं जब चुनाव दस्तक दे रहे हों.
(इन कार्टून्स को अंग्रेजी में देखने के लिए यहां क्लिक करें)