scorecardresearch
Thursday, 26 September, 2024
होमदेशनड्डा ने तमिलनाडु में नाबालिग की आत्महत्या की जांच के लिए चार सदस्यीय समिति बनायी

नड्डा ने तमिलनाडु में नाबालिग की आत्महत्या की जांच के लिए चार सदस्यीय समिति बनायी

Text Size:

चेन्नई, 27 जनवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने तमिलनाडु के तंजावुर में इस महीने की शुरूआत में 17 वर्षीय छात्रा की आत्महत्या के मामले में तथ्यों की जांच के लिए बृहस्पतिवार को चार सदस्यीय समिति का गठन किया।

इस पैनल के सदस्य मध्य प्रदेश से सांसद संध्या रॉय, तेलंगाना से विजयशांति, महाराष्ट्र से चित्रा ताई वाघ और कर्नाटक से गीता विवेकानंद तथ्यों के सत्यापन के लिए तंजावुर जाएंगे।

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव अरुण सिंह ने कहा, ‘‘समिति उन्हें जितनी जल्दी संभव हो रिपोर्ट सौंपे।’’

छात्रा की आत्महत्या पर राज्य में बड़ा विवाद खड़ा हो गया था। भाजपा और हिन्दू संगठनों का आरोप था कि छात्रा पर ईसाई धर्म स्वीकार करने के लिए दबाव बनाया गया जिसके कारण उसने आत्महत्या की, हालांकि प्रशासन और स्कूल प्रबंधन ने इन आरोपों से इंकार किया है।

इस सिलसिले में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई के नेतृत्व में पार्टी के सदस्यों ने 25 जनवरी को वल्लुवर कोट्टम में दिन भर का उपवास रखा और छात्रा की मौत की जांच सीबीआई से कराने की मांग की।

तंजावुर के एक मिशनरी स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा ने नौ जनवरी को जहर खा लिया था जिससे 19 जनवरी को उसकी मौत हो गई। छात्रा के बयान के आधार पर पुलिस ने छात्रावास के वार्डन को गिरफ्तार किया है।

भाषा अर्पणा नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments