मुजफ्फरनगर (उप्र) 27 जनवरी (भाषा) भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष स्वतंत्र देव को विधानसभा चुनाव में पार्टी के पक्ष में घर-घर प्रचार के दौरान खतौली में लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा।
बुधवार को भाजपा प्रत्याशी विक्रम सैनी के पक्ष में प्रचार के लिए खतौली गये देव के विरूद्ध नारेबाजी की गयी।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो आया है जिसमें प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भोजन कर एक दलित परिवार के घर से बाहर निकलते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि उन्हें दलित समुदाय के लोगों ने घेर रखा है और वे उनके खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।
उत्तर प्रदेश में सात चरणों में विधानसभा चुनाव संपन्न होंगे जिसके तहत पहले चरण में 10 फरवरी को वोट पड़ेंगे । चुनाव परिणाम 10 मार्च को आएगा।
भाषा राजकुमार पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.