scorecardresearch
Monday, 23 September, 2024
होमदेशअर्थजगतलार्सन एंड टुब्रो इन्फोटेक ने 5जी नवोन्मेषण के लिए आईआईटी-मद्रास के साथ करार किया

लार्सन एंड टुब्रो इन्फोटेक ने 5जी नवोन्मेषण के लिए आईआईटी-मद्रास के साथ करार किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 जनवरी (भाषा) लार्सन एंड टुब्रो इन्फोटेक (एलटीआई) ने 5जी के क्षेत्र में मिलकर अनुसंधान के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-मद्रास (आईआईटी-मद्रास) के साथ भागीदारी की है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा कि इस सहयोग के जरिये एलटीआई और आईआईटी-मद्रास का उद्देश्य 5जी के उभरते क्षेत्र में नवोन्मेष करना और 5जी के ढांचे का अनुमोदन करना है।

इस भागीदारी के तहत एलटीआई और आईआईटी-मद्रास ग्रामीण भारत में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए किफायती, कम-फ्रीक्वेंसी वाले 5जी नेटवर्क के विकास के लिए अनुसंधान को बढ़ावा देंगी।

एलटीआई के मुख्य परिचालन अधिकारी एवं कार्यकारी बोर्ड सदस्य नचिकेत देशपांडे ने कहा कि 5जी के जरिये अगले स्तर का नवाचार तथा स्मार्ट समाज का निर्माण होना तय है लेकिन यह अहम है कि ये लाभ देश के हर हिस्से तक पहुंचे।

आईआईटी-मद्रास के डीन (एलुमनी और कॉरपोरेट रिलेशंस) प्रोफेसर महेश पंचागनुला ने कहा कि संस्थान में 5जी की ’टेस्टबेड’ परियोजना भारतीय स्टार्टअप और उद्योग को 5जी के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करने का प्रयास है।

भाषा मानसी अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments