scorecardresearch
Sunday, 24 November, 2024
होमहेल्थहरियाणा सरकार ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच प्रतिबंधों को 10 फरवरी तक बढ़ाया

हरियाणा सरकार ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच प्रतिबंधों को 10 फरवरी तक बढ़ाया

बुधवार को राज्य में 6,351 नए मरीजों की संख्या दर्ज की गई जिसके साथ ही हरियाणा में एक्टिव मरीजों की संख्या 39,565 हो गई है.

Text Size:

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने राज्य में कोविड-19 संबंधी पाबंदियों को 10 फरवरी तक बढ़ाने की घोषणा की है. राज्य में हालांकि मॉल और बाजारों को शाम सात बजे तक खोलने की इजाजत दे दी गयी है.

हरियाणा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एचएसडीएमए) ने बुधवार को एक आदेश जारी कर यह जानकारी दी.

बुधवार को राज्य में 6,351 नए मरीजों की संख्या दर्ज की गई जिसके साथ ही हरियाणा में एक्टिव मरीजों की संख्या 39,565 हो गई है.

हरियाणा में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि को देखते हुए पांच जनवरी को राज्य के सभी जिलों में पाबंदियां लगाईं गयी थीं. इसके बाद एचएसडीएमए ने 10,13 और 18 जनवरी को भी आदेश जारी कर पाबंदियां बढ़ाने की घोषणा की थी. इन सभी पाबंदियों को 10 फरवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया है.

share & View comments