औरंगाबाद (महाराष्ट्र), 26 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने बुधवार को यहां कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अगले सप्ताह कोरोना वायरस की स्थिति की समीक्षा करेंगे एवं राज्य में पर्यटन स्थलों और स्मारकों को फिर से खोले जाने के बारे में फैसला करेंगे।
आदित्य ठाकरे यहां पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद संवादाताओं से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा, ‘औरंगाबाद में कोविड संक्रमण के आंकड़े अभी बहुत कम नहीं हुए हैं। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अगले सप्ताह स्थिति की समीक्षा करेंगे एवं स्मारकों व पर्यटन स्थलों को खोले जाने के बारे में फैसला करेंगे।’
विश्व प्रसिद्ध अजंता और एलोरा की गुफाएं औरंगाबाद जिले में ही हैं। मंत्री के पास पर्यावरण विभाग भी है। उन्होंने कहा कि राज्य का लक्ष्य अपनी बिजली की 25 प्रतिशत जरूरतों को नवीकरणीय स्रोतों से पूरा करने का है।
भाषा अविनाश नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.