scorecardresearch
Wednesday, 25 December, 2024
होमखेलआस्ट्रेलिया दौरे के लिए मालिंगा श्रीलंका के विशेषज्ञ गेंदबाजी कोच नियुक्त

आस्ट्रेलिया दौरे के लिए मालिंगा श्रीलंका के विशेषज्ञ गेंदबाजी कोच नियुक्त

Text Size:

कोलंबो, 26 जनवरी (भाषा) दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मालिंगा को आगामी आस्ट्रेलिया दौरे के लिये श्रीलंका की सीनियर पुरुष राष्ट्रीय टीम का विशेषज्ञ गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है। देश के क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को इसकी घोषणा की।

श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) की विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘मालिंगा को लघु अवधि के लिये विशेषज्ञ कोच नियुक्त किया गया है तथा वह श्रीलंकाई गेंदबाजों की मदद करने के अलावा रणनीतिक योजनाएं तैयार करने में भी सहयोग करेंगे।’’

इसमें कहा गया है, ‘‘एसएलसी को विश्वास है कि मालिंगा का व्यापक अनुभव विशेष रूप से टी 20 प्रारूप में टीम को इस श्रृंखला में काफी मदद करेगी।’’

श्रीलंका को 11 फरवरी से आस्ट्रेलिया में पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं।

इस बीच रूमेश रत्नायके को आस्ट्रेलियाई दौरे के लिये श्रीलंकाई टीम का अंतरिम कोच नियुक्त किया गया है।

भाषा

पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments