अहमदाबाद, 26 जनवरी (भाषा) गुजरात उच्च न्यायालय ने बुधवार को ‘न्यायिक घड़ी‘ की शुरुआत की, जो प्रत्येक अधीनस्थ अदालत में लंबित मामलों और इनके निपटारे के बारे में तात्कालिक जानकारी उपलब्ध कराएगी।
गणतंत्र दिवस के मौके पर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अरविंद कुमार ने इस व्यवस्था की शुरुआत की।
उच्च न्यायालय की एक विज्ञप्ति में यहां कहा गया है कि इस व्यवस्था के दायरे में राज्य की 1,100 से अधिक अदालतों वाली संपूर्ण जिला न्यायपालिका आएगी। इसमें कहा गया है कि संबंधित जिला अदालतों की वेबसाइट पर निचली अदालतों के आंकड़े उपलब्ध कराने वाले लिंक उपलब्ध होंगे।
शीर्ष अदालत की ई-समिति के अध्यक्ष एवं न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ ने गत 17 जनवरी को गुजरात उच्च न्यायालय में भौतिक उपस्थिति और आभासी उपस्थिति, दोनों प्रारूपों में न्यायिक घड़ी का उद्घाटन किया थ्रा।
इसमें उच्च न्यायालय और जिला अदालतों में लंबित मामलों और निपटारों से संबंधित आंकड़े प्रदर्शित किये जाएंगे। न्यायिक घड़ी का फिजिकल प्रारूप उच्च न्यायालय परिसर में स्थित आउटडोर एलईडी डिस्प्ले बोर्ड के तौर पर होगा, जबकि वर्चुअल प्रारूप के तहत इसे उच्च न्यायालय की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है।
इस न्यायिक घड़ी पर प्रदर्शित विषय-वस्तु उच्च न्यायालय के सर्वर के राष्ट्रीय न्यायिक आंकड़े ग्रिड (एनजेडीजी) से विकसित की जाती है। इसमें मामलों के लंबित रहने की अवधि को भी प्रदर्शित किया जाता है।
भाषा
सुरेश माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.