सहारनपुर, 26 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के थाना देहात कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाले एक कारखाने का भंडाफोड़ कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आकाश तोमर ने बताया कि पुलिस ने मंगलवार की रात टपरी नागल रोड पर एक अवैध हथियार कारखाने का भंडाफोड़ किया और नबाव उर्फ बिल्ली को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका एक अन्य साथी बूबा भागने में सफल रहा।
तोमर ने बताया कि पुलिस ने मौके से एक बंदूक, छह तमंचे, कारतूस, कई उपकरण आदि बरामद किये है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किया गया बदमाश एक कुख्यात अपराधी है जिसके खिलाफ मुजफ्फरनगर में कई मामले दर्ज हैं।
उन्होंने बताया कि पुलिस फरार अभियुक्त की तलाश कर रही है।
भाषा सं
देवेंद्र
देवेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.