पेशावर, 26 जनवरी (भाषा) उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अज्ञात बंदूकधारियों ने पोलियो कार्यकर्ताओं के एक दल की सुरक्षा में तैनात एक पुलिस कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि कोहाट जिले के जरमा इलाके में अज्ञात बंदूकधारियों ने पोलियो टीम की सुरक्षा कर रहे पुलिसकर्मी को निशाना बनाया। गोली लगने से कांस्टेबल की मौत हो गई जबकि हमलावर मौके से भागने में सफल रहे। किसी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
पाकिस्तान में पोलियो स्वास्थ्यकर्मियों पर हमलों में यह सबसे ताजा मामला है। पिछले साल सितंबर में खैबर पख्तूनख्वा में अज्ञात बंदूकधारियों ने पोलियो कार्यकर्ताओं की एक टीम की सुरक्षा कर रहे एक पुलिस कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
पाकिस्तान और अफगानिस्तान दुनिया में केवल दो ऐसे देश बचे हैं, जहां पोलियो अब भी मौजूद है।
भाषा
जोहेब नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.