लंदन, 26 जनवरी ( भाषा ) लॉरेस विश्व खेल पुरस्कार कोरोना महामारी के कारण पैदा हुई अनिश्चितता और प्रतिबंधों के कारण लगातार दूसरे साल अप्रैल में आनलाइन दिये जायेंगे ।
आयोजकों ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि 2022 के पुरस्कार लॉरेस 2021 वर्चुअल पुरस्कारों की तर्ज पर ही होंगे ।
दुनिया भर के 1300 खेल पत्रकारों की पैनल द्वारा चुने गए नामांकन की घोषणा दो फरवरी को होगी । इसके बाद लॉरेस विश्व खेल अकादमी के 71 सदस्य विजेता के चयन के लिये मतदान करेंगे ।
इस अकादमी में महानतम ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता, विश्व चैम्पियन और खेलों में बड़ी उपलब्धियां हासिल करने वाले लोग हैं ।
पिछले साल रफेल नडाल , नाओमी ओसाका, बायर्न म्युनिख टीम और लुईस हैमिल्टन भी विजेताओं में शामिल थे ।
भाषा मोना पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.