scorecardresearch
Thursday, 9 January, 2025
होमदेशगणतंत्र दिवस: कर्नाटक के राज्यपाल ने लोगों को कोविड-19 की तीसरी लहर को लेकर किया आगाह

गणतंत्र दिवस: कर्नाटक के राज्यपाल ने लोगों को कोविड-19 की तीसरी लहर को लेकर किया आगाह

Text Size:

बेंगलुरु, 26 जनवरी (भाषा) कोविड-19 की तीसरी लहर को लेकर आगाह करते हुए कर्नाटक के राज्यपाल थावर चंद गहलोत ने बुधवार को लोगों से ‘‘पूरी गंभीरता’’ के साथ स्थिति को संभालने का आह्वान किया और कहा कि लापरवाही के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए।

यहां 73वें गणतंत्र दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में ध्वजारोहण करने के बाद अपने संबोधन में उन्होंने राज्य सरकार को कोविड-19 से कुशलतापूर्वक निपटने के लिए बधाई दी।

राज्यपाल ने कहा, ‘‘हम अब कोविड-19 की तीसरी लहर का सामना कर रहे हैं। हमें इस स्थिति को पूरी गंभीरता से संभालना चाहिए और लापरवाही के लिए अब कोई जगह नहीं है। हमें सभी के कुशल स्वास्थ्य के लिए समाजिक दूरी बनाए रखने, मास्क पहनने और सफाई रखने के मंत्र का पालन करना चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मेरी सरकार ने दिन-रात काम किया है और जनता के सहयोग से हम कोविड-19 के प्रभाव को कुशलतापूर्वक कम करने में सफल हुए हैं। हमने इस संकट का उपयोग अपनी ताकत बढ़ाने, अतिरिक्त स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा बनाने और ऑक्सीजन सिलेंडर और वेंटिलेटर की उत्पादन क्षमता बढ़ाने के अवसर के रूप में किया है।’’

कर्नाटक के राज्यपाल के रूप में यह गहलोत का पहला गणतंत्र दिवस है।

मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, उनके मंत्रिमंडल के कुछ सहयोगी और शीर्ष सरकारी अधिकारी समेत कुछ चुनिंदा लोग ही समारोह का हिस्सा बने।

कोविड-19 संबंधी दिशानिर्देशों के कारण ‘मानेकशॉ परेड ग्राउंड’ में इस बार कार्यक्रम का ज्यादा भव्य स्तर पर आयोजन नहीं किया गया था।

भाषा निहारिका वैभव

वैभव नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments