नयी दिल्ली, 26 जनवरी (भाषा) एलन ग्रुप ने आवासीय एवं व्यावसायिक परियोजनाओं के विकास के लिए इंडियाबुल्स रियल एस्टेट से गुरुग्राम में 580 करोड़ रुपये में 40 एकड़ जमीन खरीदी है।
द्वारका एक्सप्रेस वे पर स्थित भूमि की खरीद के साथ एलन समूह आवास निर्माण के क्षेत्र में कदम रख रहा है। समूह ने अब तक तीन वाणिज्यिक (कार्यालय और खुदरा) परियोजनाएं पूरी की हैं और वर्तमान में पांच वाणिज्यिक परियोजनाओं का निर्माण कर रहा है।
सूत्रों ने बताया कि समूह ने करीब 40 एकड़ भूमि खरीदी है जिसमें से 30 एकड़ आवासीय विकास के लिए और 10 एकड़ व्यावसायिक परियोजनाओं के लिए होगी।
एलन समूह ने इंडियाबुल्स रियल एस्टेट लि. को आरंभिक भुगतान कर दिया है और अगले कुछ महीनों में सौदा पूरा हो जाएगा।
इंडियाबुल्स ने शेयर बाजारों को मंगलवार को दी जानकारी में कहा कि उसके निदेशक मंडल ने अपनी चारों अनुषंगी कंपनियों में 100 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की मंजूरी दी है जिनके पास गुरुग्राम के सेक्टर 106 में यह जमीन है।
कंपनी ने कहा कि समझौते की शर्तों पर मंगलवार को हस्ताक्षर किये गये। अंतिम समझौता उपयुक्त समय पर किया जाएगा।
सूचना के अनुसार सौदे की राशि 580 करोड़ रुपये है। यह जरूरी समयोजन पर निर्भर है।
भाषा
मानसी रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.